उत्तराकंड में कोरोनावायरस लगातार खतरनाक साबित हो रहा है। 24 घँटे में 1900 से ज्यादा लोग पॉजिटिव और 13 लोगों की मौत। ये बात साबित करती है कि कोरोना की दूसरी लहर उत्तराखँड में बेहद खतरनाक साबित हो रही है। उत्तराखंड में इस वक्त कुल मिलाकर 54 इलाके सील किए गए हैं। सबसे ज्यादा देहरादून में 30 इलाके सील हैं।
इसके बाद नैनीताल जिले में 17 कंटेनमेंट जोन है। नैनीताल जिले में हिम्मतपुर का हाउस नंबर 190, ग्राम हरिपुर, वीके पुरम हाउस नंबर 13, बसंत विहार गली नंबर 3, इंदिरा कॉलोनी, सिटी डेंटल हॉस्पिटल रोड के पास का इलाका, बृजवासी कॉलोनी, जज फार्म का कुछ इलाका, चंदन विहार आरडब्लूए एनक्लेव फेज 2, गणेश विहार फेस टू, बद्रीपुरा, हरिपुर, रामपुर रोड फायर स्टेशन के पास का कुछ इलाका, देव बिहार भोटिया पढ़ाव, जॉय विला कंपाउंड तल्लीताल, पंपापुर और हरिपुर गांव का कुछ इलाका सील कर दिया गया है।