Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 12 Nov 2021 8:00 am IST


प्रतापनगर में सुअर के हमले से व्यक्ति घायल


प्रतापनगर भैंगा गांव निवासी मोहन सिंह रागड़ (51) पुत्र दयाल सिंह पर बुधवार सुबह करीब 11 बजे जंगली सुअर ने हमला कर घायल कर दिया। घायल व्यक्ति को ग्रामीण 108 ऐबुलेंस सेवा सीएचसी लंबगांव चौंडा ले गये। जहां डॉक्टरों ने घायल का प्राथमिक उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। लंबगांव रेंज की रेंजर लक्की शाह ने बताया की मोहन सिंह इस दौरान अपने खेतों में काम करने गया हुआ था, तभी झाड़ियों में छुपे जंगली सुअर ने उन पर अचानक हमला कर दिया। मोहन सिंह की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पहुंचे, ग्रामीणों के शोर शराबे से सुअर भाग गया। ग्राम प्रधान भैंगा बरखा देवी, ग्रामीण भगवान सिंह, सतपाल सिंह, किशन रावत ने वन विभाग से घायल व्यक्ति के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।