Read in App


• Sat, 3 Feb 2024 3:45 pm IST


काशी विश्वनाथ मंदिर में सभी मंदिरों और पर्यटक स्थलों की मिलेगी जानकारी


उत्तरकाशी। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के केंद्र बिंदु उत्तरकाशी स्थित बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में अब ऑफ सीजन में यात्रियों को जिले के सभी मंदिरों और पर्यटक स्थलों की जानकारी मिलेगी। इसके लिए मंदिर प्रबंधन की ओर से परिसर में एक फोटो गैलरी का निर्माण किया गया है जिसमें विभिन्न मंदिरों सहित पर्यटक स्थलों की जानकारी और दूरी दर्शाई गई है।
बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के लिए चारधाम यात्रा सीजन और ऑफ सीजन में लाखों श्रद्धालु आते हैं और चारधाम सहित यहां के मंदिरों सहित पर्यटक स्थलों की जानकारी मांगते हैं। इसके लिए मंदिर प्रबंधन में परिसर के पुष्पवाटिका में एक फोटो गैलरी तैयार की गई है। इस आर्ट्स गैलरी में गंगोत्री सहित यमुनोत्री और बाबा काशी विश्वनाथ, जग्गननाथ मंदिर के साथ ही जिले के गंगा और यमुना घाटी के 21 मंदिरों की जानकारी दर्शाई गई है। बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत अजय पुरी का कहना है कि हमारा ध्येय है कि जिले में चारधाम यात्रा के शीतकालीन धार्मिक और साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिले। इसके लिए मंदिर परिसर में आर्ट्स गैलरी का निर्माण किया गया है जिसमें 21 मंदिरों सहित आठ धार्मिक घाटों और गंगा यमुना के शीतकालीन प्रवास धामों और सभी पर्यटक स्थलों की जानकारी शामिल है। इससे ग्रामीणों के लिए रोजगार के नए आयाम भी खुल सकेंगे।