Read in App


• Sat, 26 Jun 2021 2:46 pm IST


बाजार में फैला बेस अस्पताल का गंदा पानी


पौड़ी-राजकीय मेडिकल कॉलेज से संबद्ध बेस अस्पताल से शुक्रवार शाम अचानक गंदा पानी बदरीनाथ हाईवे पर बहने लगा। सड़क पर गंदा पानी फैलने पर स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने रोष जताया है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। शुक्रवार शाम बेस अस्पताल के अंदर से बदरीनाथ हाईवे किनारे निकले पाइप से बड़ी मात्रा में गंदा पानी बहने लगा। यह पानी सड़क से बहते हुए बाजार में फैल गया। स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। व्यापार सभा उपाध्यक्ष त्रिलोक थपलियाल ने बताया कि जहां से पानी निकला है, उसके पिछली ओर शौचालय है। सड़क पर गंदा पानी फैलने से यहां सांस लेना मुश्किल हो गया। पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है। इसकी शिकायत भी की गई थी लेकिन अस्पताल सुधार करने को तैयार नहीं है। वहीं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीएम रावत का कहना है कि वर्तमान में बेस अस्पताल में अग्निशमन सेवाओं का ट्रायल चल रहा है। पानी गंदा नहीं है बल्कि अग्नि सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पानी को छोड़ा गया है।