Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 2 Sep 2021 5:14 pm IST

जन-समस्या

चीन बॉर्डर को जोड़ने वाली इस रोड पर हुआ भूस्खलन


चीन बॉर्डर को जोड़ने वाली थल-मुनस्यारी सड़क आपदा की वजह से पूरी तरह बर्बाद हो गयी है। बरसात के दौरान इस सड़क पर जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रहे हैं। जिसके चलते बॉर्डर से लगी हजारों की आबादी के साथ ही सेना की आवाजाही पर भी इसका बड़ा असर पड़ रहा है  थल से मुनस्यारी तक 70 किलोमीटर लंबी इस सड़क में दर्जनों ऐसे डेंजर प्वाइंट बने हैं। पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता ई गुप्ता ने बताया कि हरड़िया नाले में लगातार भूकटाव होने से बैली ब्रिज खतरे में आ गया है। जिसकी सुरक्षा के लिए कार्य किया जा रहा है,साथ ही इसके परमानेंट सॉल्यूशन के लिए पुल का इस्टीमेट तैयार कर जिलाधिकारी को स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।