Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 13 Jun 2023 10:38 am IST


हल्द्वानी के स्कूल में खाना बना रहे थे यूपी से आए पर्यटक, अचानक सिलेंडर में लग गई आग


उत्तर प्रदेश से नैनीताल घूमने हल्द्वानी पहुंचे पर्यटकों के खाना बनाते समय घरेलू गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई. आग लगते ही आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आग इतनी विकराल थी कि आसपास के लोग भाग खड़े हुए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन के गाड़ी ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया.बताया जा रहा है कि गर्मियों की छुट्टी में कुमाऊं की वादियों में घूमने निकले उत्तर प्रदेश के पर्यटकों कि बस मंगलवार की सुबह लगभग 9 बजे हाईवे से लगे मोटाहल्दू प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंची. यहां बस से टूरिस्ट उतर कर स्कूल परिसर में खाना बनाने लगे. इसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई. देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई. इसी दौरान मौके पर पहुंचे ग्रामीणों एवं पर्यटकों ने भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग पूरी तरह बेकाबू हो चुकी थी.


जिसके बाद अग्निशमन विभाग और हल्दूचौड़ पुलिस ने आग की तेज लपटें देखकर मोटाहल्दू हाईवे पर वाहन को रोका. आग बुझने के बाद हाईवे पर वाहनों की आवाजाही शुरू की गई. काफी देर बाद अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि सिलेंडर फटा नहीं, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. लोगों का कहना है कि स्कूल की छुट्टी भी चल रही थी. अगर स्कूल खुला होता तो कोई हादसा भी हो सकता था.