Read in App


• Thu, 22 Jul 2021 1:16 pm IST


महंगाई आसमान पर और वेतन सिर्फ साढ़े छह हजार रुपये


रुद्रपुर/दिनेशपुर। 11 सूत्री मांगों के लिए पर्यावरण मित्रों का कार्य बहिष्कार बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। आक्रोशित पर्यावरण मित्रों ने कहा कि जब उन्हें मांगेें पूरी होने का आश्वासन नहीं मिलता किसी भी वार्ड में सफाई नहीं की जाएगी। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले नगर निगम कार्यालय में धरने पर बैठे पर्यावरण मित्रों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। संगठन के शाखा अध्यक्ष मुकेश राजौरिया और महामंत्री सुरेश कुमार मुल्तानी ने कहा कि नगर निकायों में पर्यावरण मित्रों के कई पद रिक्त होने के बावजूद उन्हें स्थायी नियुक्ति नहीं दी जा रही है।

सरकार की मंशा पर्यावरण मित्रों को ठेके पर भर्ती कर सिर्फ साढ़े छह हजार रुपये के वेतन पर काम करवाने की है। इधर, तीन दिनों से जारी कार्य बहिष्कार के कारण शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लग गए हैं। वहां पर संगठन के संरक्षक लक्ष्मण चौहान, सुनील रोतगी, मनोज कुमार, देव कोली, राजीव खैरालिया, राजपाल, कालीचरण, सूरज आजाद, मुकेश भगत आदि थे। इधर, दिनेशपुर नगर पंचायत कार्यालय परिसर में हुए धरने में इकाई अध्यक्ष भजनलाल, कल्लन, मोतीलाल, मुकेश कुमार, मदन कुमार, विशन सिंह, रवि कुमार, संदीप कुमार, बबीता आदि बैठे।