Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 20 Nov 2021 11:04 am IST


जानिए रक्षामंत्री के देवभूमि दौरे के सियासी मायने, क्यों माना जा रहा अहम


नाव से ठीक पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का उत्तराखंड के पिथौरागढ़ दौरा काफी अहम माना जा रहा है. माना जा रहा है कि भाजपा की नजर पूर्व सैनिक परिवारों से जुड़े करीब साढ़े बारह लाख वोटरों पर हैं. इन वोटों को अपने पाले में करने के लिए भाजपा जुटी है. वहीं कांग्रेस ने भी शहीद सैनिकों के स्वजन और पूर्व सैनिकों को सम्मानित करके वोटों पर सेंध लगाने के लिए कदम बढ़ा दिए हैं. हालांकि, सैनिक पृष्ठभूमि से जुड़े वोटरों के मूड को भांपना किसी दल के लिए आसान नहीं होगा. गौर हो कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शनिवार यानी आज एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ दौरे पर आ रहे हैं. सीमांत जनपद पिथौरागढ़ सैनिक बाहुल्य क्षेत्रों में गिना जाता है, जहां हर घर से लोग सेना में तैनात हैं. ऐसे में रक्षामंत्री का पिथौरागढ़ दौरा काफी अहम माना जा रहा है.उत्तराखंड की राजनीति में पूर्व सैनिकों का अहम रोल है, जिसके देखते राजनीतिक पार्टियां उन्हें रिझाने में लगी हुई हैं.उत्तराखंड में ढाई लाख से ज्यादा पूर्व सैनिक हैं. माना जाता है कि हर पूर्व सैनिक के परिवार में औसतन पांच वोटर होंगे. इसलिए साढ़े बारह लाख से ज्यादा वोटरों पर सभी की निगाहें हैं. यहीं कारण है कि सभी राजनीति पार्टियों पूर्व सैनिकों के सम्मान में उत्तराखंड चुनाव 2022 से पूर्व कई कार्यक्रमों को आयोजन कर रही हैं.