Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 28 Jan 2022 10:51 am IST


गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रता सेनानी के उत्तराधिकारियों को किया सम्मानित


73वां गणतंत्र दिवस जिले में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय कलक्ट्रेट व पुलिस लाइन में डीएम युगल किशोर पंत ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के दौरान वहां उपस्थित लोगों को संविधान की शपथ दिलाई। बुधवार को डीपीएस, होली चाइल्ड स्कूल, एएनझा इंटर कॉलेज, श्री सनातन धर्म कन्या स्नातकोतर महाविद्यालय, श्री गुरुनानक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, इनकम टैक्स ऑफिस आदि में ध्वजारोहण किया गया। इधर, पुलिस लाइन में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हुए व स्कूली बच्चों को नहीं बुलाया गया। परेड में आर्म्ड पुलिस, सिविल पुलिस महिला व पुरुष, पीएसी महिला व पुरुष, एनसीसी व पीआरडी जवानों की प्लाटून ने राष्ट्र ध्वज को सलामी दी। मुख्य अतिथि डीएम ने पुलिस परेड की सलामी ली। कलक्ट्रेट परिसर में डीएम ने स्वतंत्रता सेनानी के उत्तराधिकारियों को माला व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। डीएम ने कहा कि सन 1950 में हमारे देश में संविधान लागू हुआ था।