Read in App


• Sat, 17 Jul 2021 10:05 am IST


अस्पताल बंद, जरूरतमंद लगा रहे मीलों की दौड़


जखोली ब्लॉक के सिलगढ़ पट्टी की ग्राम पंचायत कुनियाली में राजकीय एलोपैथिक स्वास्थ्य केंद्र लंबे समय से बंद है। विभाग ने यहां तैनात डॉक्टर व फार्मेसिस्ट सहित चार कर्मचारियों को अन्य जगह अटैच किया है। इसका खामियाजा क्षेत्रीय जनता को भुगतना पड़ रहा है। सिलगढ़ पट्टी के 20 से अधिक गांवों के लिए कुनियाली में स्वास्थ्य विभाग का राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय संचालित किया जा रहा है लेकिन लंबे समय से यहां ताला लगा हुआ है। ऐसे स्थिति में खांसी, बुखार से पीड़ित लोगों को दवा के लिए सीधे तिलवाड़ा की दौड़ लगानी पड़ रही है। यहां डॉक्टर, फार्मेसिस्ट, वार्ड ब्वॉय और सफाई कर्मचारी का पद सृजित हैं लेकिन चारों में से कोई भी यहां तैनात नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की ओर से डॉक्टर व फार्मेसिस्ट को अन्यत्र अटैच किया गया है। विभागीय लापरवाही के कारण लोगों को परेशानी हो रही है।