Read in App


• Wed, 12 Jun 2024 5:03 pm IST


मौसम में बदलाव , बीमारियों की गिरफ्त में आ रहे लोग


अल्मोड़ा। जिले में मौसम में बदलाव के साथ ही लोग बीमारियों की गिरफ्त में आने लगे हैं। गर्मी, दूषित खानपान, पेय पदार्थों, पानी के असर से उल्टी-दस्त, डायरिया के मरीज अस्पताल पहुंचने शुरू हो गए हैं। गर्मी में तेजी आने के साथ ही अस्पताल की ओपीडी 500 पार हो गई है।तापमान में बढ़ोतरी, दूषित पानी की शिकायतों, गर्मी से खराब भोजन, अन्य खाद्य सामग्री का उपयोग, धूप में बिना बचाव के निकलना, पानी नहीं पीना, मच्छरों के प्रकोप के चलते मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। लोग उल्टी, सिरदर्द, तेज बुखार, पेट दर्द और डायरिया बीमारी के चपेट में आ रहे हैं। मंगलवार को जिला अस्पताल में ओपीडी 500 पार रही। उल्टी, सिरदर्द, बुखार, पेट दर्द, डायरिया के औसतन 15 से 20 मरीज प्रतिदिन अस्पताल पहुंच रहे हैं। चिकित्सकों के अनुसार बढ़ते तापमान के कारण कमजोरी महसूस होने, मांसपेशियों में ऐंठन, पेट खराब होने के मामलों में आठ से नौ फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

कारण

- वायरल इन्फेक्शन
- बैक्टीरिया
बीमारी के लक्षण
- पेट दर्द
- बुखार
-कमजोरी आना
- दस्त
बचाव
- ताजी सब्जियों का सेवन करें
- पानी खूब पिएं
-रात को हल्का भोजन करें