Read in App

Rajesh Sharma
• Mon, 18 Oct 2021 7:26 pm IST


बारिश में भी बिखरे दीपावली के रंग


हरिद्वार। भारी बारिश के बीच सखी मिथिलानी समूह इकाई हरिद्वार की महिलाओं ने दीपावली मिलन का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया। स्थानीय होटल में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने घर में बने पकवानों के साथ नृत्य और गायन का जमकर आनंद लिया। कार्यक्रम के आयोजन में व्योम फाउंडेशन के संस्थापक विभास मिश्रा ने भी सहयोग प्रदान किया। हरिद्वार में रहने वाली मिथिला समाज की महिलाओं ने सखी बहिनपा मिथिलानी समूह इकाई हरिद्वार के तत्वावधान ने रानीपुर मोड़ स्थित होटल में दीपावली मिलन समारोह धूमधाम के साथ मनाया। कार्यक्रम में प्रीती झा ने कहा कि लाॅकडाउन के बाद पहली बार सखियों से एक साथ मिलने का मौका मिला है। इसके चलते सभी सखियों में खासा उत्साह है। चिंतामुक्त रहने के लिए सभी सखियां अपने बच्चों को भी साथ में लेकर आई है। बच्चों ने भी जमकर मस्ती करते हुए कार्यक्रम का लुफ्त उठाया। रश्मि झा ने कहा कि करोना काल एक बुरे स्वप्न की तरह गुजरा है।  मुन्नी झा ने कहा कि परिवारिक माहौल से दूर सखियों ने तनाव को भूलकर नाच-गाकर कर अपनी खुशी का इजहार किया है। पिंकी झा ने कहा बारिश के चलते कई महिला सखी कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सकी। फोन से वार्ता कर उन्होंने भी खुशियां साझा की। रीना झा कहा कि कार्यक्रम के आयोजन में रश्मि झा एवं प्रीति झा का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी ने व्योम फाउंडेशन के संस्थापक मिश्रा का आभार जताया।