Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 20 Feb 2023 11:19 am IST

खेल

तीसरे टेस्ट से पहले घर लौटेंगे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस, जानिए कब होगी भारत वापसी ?


ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले से पहले घर लौटेंगे। कमिंस पारिवारिक बीमारी के कारण कुछ समय के लिए घर जाएंगे, जबकि बाकी टीम भारत में रहेगी। हालांकि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत एक मार्च से होनी है। ऐसे में मैच की शुरुआत से पहले उनके भारत वापस आने की उम्मीद है। 29 वर्षीय कमिंस इंदौर में तीसरे टेस्ट से पहले सिडनी की यात्रा करेंगे।कमिंस ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब तक 39.66 की औसत से तीन विकेट लिए हैं। हालांकि, उनकी टीम को चार मैच की सीरीज में शुरुआती दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। अब ऑस्ट्रेलिया के पास सीरीज जीतने का मौका नहीं है, लेकिन बाकी दो मैच जीतकर कंगारू टीम सीरीज ड्रॉ करा सकती है।भारतीय टीम ने दिल्ली टेस्ट छह विकेट से जीतने के साथ ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है। भारत के पास चार मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त है। टीम इंडिया ने पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती थी। ऐसे में सीरीज ड्रॉ होने पर भी यह ट्रॉफी भारत के पास ही रहेगी। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम बाकी दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी।इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। इससे पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों के पास आराम का समय है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को फिर से संगठित होकर नई ऊर्जा के साथ सीरीज में वापसी करने की कोशिश करनी होगी।