Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 1 Jan 2022 2:31 pm IST

राजनीति

सीएम धामी ने नि:शुल्क टेबलेट वितरण योजना का किया शुभारंभ, 2.65 लाख बच्चों को मिलेगा लाभ


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर में निःशुल्क मोबाइल टैबलेट योजना तहत जनसंवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विद्यालय की 100 छात्राओं को निःशुल्क टैबलेट प्रदान किये. शनिवार को यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी 70 विधानसभाओं में आयोजित किया गया. मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड में ऑडिटोरियम बनाया जायेगा. प्रदेश में लगभग 02 लाख 65 हजार विद्यार्थियों को पढ़न-पाठन हेतु राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क टैबलेट खरीद हेतु प्रति विद्यार्थी को डीबीटी के माध्यम से 12 हजार रूपये की धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है. इसी क्रम में टैबलेट खरीद हेतु राजकीय स्कूलों के 10वीं व 12वीं के एक लाख 59 हजार विद्यार्थियों को डीबीटी द्वारा धनराशि दी गई है.