रुद्रप्रयाग: धनपुर पट्टी के लोली, बीरों सहित अन्य कई गांवों को जोड़ने वाला रैंतोली-बीरों-देवल मोटर मार्ग पर दो तरफा उगी झाड़िया दुर्घटना को निमंत्रण दे रही है। जबकि दोपहर में जंगली जानवरों का खतरा भी बना है। ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से मार्ग को दुरस्त करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग को कई बार अवगत कराने पर भी सुध नहीं ली जा रही है।