Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 3 Jan 2023 3:26 pm IST


अंकिता भंडारी हत्याकांड : आरोपियों के नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट पर 5 जनवरी को होगा फैसला


उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड में कोटद्वार जिला जज न्यायालय ने तीनों आरोपियों के पॉलीग्राफी व नार्को टेस्ट के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा 5 जनवरी को निर्णय लेने का फैसला लिया है. अंकिता हत्याकांड में तीनों अभियुक्तों व SIT ने जांच के लिए कोर्ट में नार्को व पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए आवेदन किया. 22 दिसंबर 2022 को नार्को व पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए अंकित गुप्ता सहमत नहीं हुआ था.अजय पंत अंकिता भंडारी पक्ष के अधिवक्ता ने बताया कि पूर्व में दोनों अभियुक्तों ने नार्को व पॉलीग्राफी टेस्ट की सहमति जाहिर की है. न्यायालय ने आज निर्णय लिया है की 5 जनवरी को अभियुक्तों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जाएगी. इसी के जरिए निर्णय लिया जायेगा कि नार्को व पॉलीग्राफी टेस्ट किया जाना है या नहीं. वहीं तीनों अभियुक्तों के अधिवक्ता ने बताया की आज नार्को व पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए तीनों अभियुक्त तैयार हैं. लेकिन नार्को व पॉलीग्राफी टेस्ट में पूर्ण सत्य न्यायालय में आना चाहिए.