Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 4 Jul 2022 12:53 pm IST

राजनीति

कांग्रेस में फिर शुरू हुआ वर्चस्व को लेकर घमासान


 उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी जहां 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. वहीं कांग्रेस में इन दिनों फिर से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. कांग्रेस अब भी पुरानी हार पर आपसी नूराकुश्ती से बाज नहीं आ रही है. स्थिति यह है कि पूर्व सीएम हरीश रावत पुरानी हार और अभियानों पर खीझ निकाल रहे हैं. वहीं प्रीतम सिंह इशारों ही इशारों में पुराने इतिहास को कुरेदने की कोशिश कर रहे हैं. पार्टी के विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने साफ किया कि 2016 में उत्तराखंड में दलबदल को लेकर जो कुछ हुआ उससे कांग्रेस को भारी नुकसान हुआ था. प्रीतम सिंह के इस बयान को हरीश रावत के मुख्यमंत्री रहते हुए इस घटनाक्रम पर तंज के रूप में देखा जा रहा है. वैसे प्रीतम सिंह इशारों ही इशारों में कई बार चुनाव में हुई हार से लेकर तमाम निर्णय पर हरीश रावत को बिना नाम लिए कटघरे में खड़ा करते रहे हैं, लेकिन इस बार हरीश रावत भी चुप रहने के मूड में नहीं हैं.