Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 18 Jun 2022 4:25 pm IST


बागेश्वर में योग शिविर जारी


बागेश्वर: अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह के चौथे दिन आयुर्वेदिक विभाग ने इंडोर स्टेडियम पर योग पर आधारित कार्यक्रम किये गये। जिसका शुभारंभ मुख्य पशुचित्साधिकारी डॉ. आर चंद्रा और खेल अधिकारी सीएस वर्मा ने किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से योग को दिनचर्या में शामिल करने अपील की।शनिवार को यूनानी अधिकारी डॉ. राघवेंद्र गुप्ता ने कहा योग और आयुर्वेद भारत की प्राचीन धरोहर हैं। शरीर को फिट रखने के लिए प्रतिदिन लोगों को अभ्यास करना चाहिए। आयुर्वेद की दवाओं का सेवन करना भी अच्छा है। इस दौरान अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र, पंतजलि सेवा समिति और खिलाड़ियों ने योगाभ्यास किया। पंतजलि सेवा समिति के दीप चंद्र जोशी, योग प्रशिक्षक कविता परिहार ने लोगों को सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन, ग्रीह चालासन, पश्चिमोतानासन, भुजंगासन, धनुरासन, शलभासन, मंडूकासन, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी आदि का अभ्यास कराया।