देहरादून के सभी महाविद्यालयों में एडमिशन प्रक्रिया जोर.शोर से चल रही है। डीबीएस कॉलेज में आज पहली मेरिट लिस्ट जारी हो गई है। प्राचार्य डॉ. वीसी पांडेय ने बताया कि मेरिट लिस्ट के बाद छात्रों को एडमिशन लेने के लिए समय दिया जाएगा। वहीं कुलपति प्रो . सुरेखा डंगवाल ने बताया कि मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। छात्रों को तीन से 11 सितंबर तक प्रवेश लेने का मौका दिया गया है। उसके बावजूद सीट खाली रहने पर दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देखा जा सकता है।