पोखरी के सिमलासू क्षेत्र निवासी व्यक्ति के खाते से करीब एक लाख रुपये उड़ाने के आरोपी एसओजी ने बिहार से गिरफ्तार कर लिया है।
मामला 10 फरवरी 2021 का है। मुकेश जोशी ने राजस्व पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दो लोगों ने उन्हें फोन किया और खुद को अमेजन कंपनी का ग्राहक सेवा प्रतिनिधि बताया। उन्हें झांसा देकर उसके बैंक की गोपनीय जानकारी हासिल कर एक लाख सात हजार रुपये निकाल लिए। बाद में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने मामले की जांच पुलिस को सौंप दी थी। एसओजी टीम के प्रभारी मनोज नेगी ने टीम के साथ 13 जुलाई को ठगी के आरोपी रूपेश यादव (25), निवासी ग्राम केरवार, थाना जयपुर, जिला बांका, बिहार को गिरफ्तार कर लिया।