Read in App

Rajesh Sharma
• Thu, 25 Nov 2021 9:23 pm IST


प्राधिकरण पर बरसे व्यापारी मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी


 हरिद्वार। न्यू हरिद्वार चंद्राचार्य चैक व्यापार मंडल के व्यापारियों ने हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण पर क्षेत्र के सौंदर्यकरण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है। साथ ही चंद्राचार्य चैक से हटाई गयी हाईमास्क लाईट को पुनः नहीं लगाने पर चोरी का मुकद्मा दर्ज कराने की चेतावनी भी दी। व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मृदुल कौशिक के नेतृत्व में व्यापारियों ने एचआरडीए सचिव उत्तम सिंह चौहान से मुलाकात कर इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन सौंपने के दौरान मृदुल कौशिक ने कहा कि एचआरडीए द्वारा कुंभ मेले के दौरान चंद्राचार्य चैक का सौंदर्यकरण कराया गया था। सौंदर्यकरण कार्य के चलते चंद्राचार्य चैक पर लगी हुई हाई मास्क लाइट को हटा लिया गया था। जिसे आठ माह बीतने के बाद भी अब तक चैक पर नहीं लगाया गया है। जिस कारण क्षेत्र में अंधेरा व्याप्त रहता है। पूछने पर अधिकारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं। उपाध्यक्ष अनूप सिद्धू ने कहा कि हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा सौंदर्य करण के चलते पूर्व में भी कई अनियमितताएं बरती गई हैं। चंद्राचार्य चैक से भगत सिंह चैक के बीच में कई जगह डिवाइडर पर लाइट नहीं लगाई गई। जबकि लाइट लगाने का भुगतान पूरा किया गया है। कोषाध्यक्ष सुनील गुलाटी व मुनीष गर्ग ने कहा कि विभाग द्वारा क्षेत्र की अनदेखी की जा रही है। जिस कारण व्यापारियों में रोष व्याप्त है। व्यापारियों ने अधिकारियों को चेताया कि हाईमास्क लाइट जनता की संपत्ति है। यदि 3 दिन के अंदर हाईमास्क लाइट को पुनः चैक पर स्थापित नहीं किया गया, तो व्यापारी पुलिस में हाईमास्क लाइट चोरी का मुकदमा दर्ज कराएंगे। व्यापारी पराग चाकलान ने कहा कि चंद्राचार्य चैक व्यापारिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र है। एचआरडीए को चंद्राचार्य चैक के सौंदर्यकरण पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर पराग चकलान, दीपांकर चक्रपाणि, शंकर चक्रपाणि, मनीष गर्ग, पवन दवे, सुनील असीजा, पुनीत नागपाल, अशोक त्यागी, गौरव अरोरा, विमल मल्होत्रा, योगेश वाधवा, संजय द्विवेदी, संजीव शर्मा, सुरेंद्र अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, सतनाम भाटिया, जलालुद्दीन, सिद्धेश्वर चैहान आदि व्यापारी मौजूद रहे।