Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 22 Jul 2023 10:46 am IST


मवेशियों के लिए चारा लेने गई महिला को बाघ ने बनाया शिकार , इलाके में दहशत


कोटद्वार/रामनगरः लैंसडाउन वलैंसडाउन वन प्रभाग और कालागढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र से सटे झर्त गांव में बाघ ने एक महिला को निवाला बनाया हैलैंसडाउन वन प्रभाग और कालागढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र से सटे झर्त गांव में बाघ ने एक महिला को निवाला बनाया है. महिला का शव झाड़ियों में क्षत विक्षत अवस्था में मिला है. महिला मवेशियों के लिए चारा लेने गई थी, तभी बाघ ने अपना निवाला बना लिया. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. उधर, रामनगर के संतोषपुर में बाघ घूम रहा है. जिससे लोगों के होश उड़ गए हैं.जानकारी के मुताबिक, आज शाम के समय झर्त गांव की विशम्बरी देवी घर के पास पशुओं के लिए चारा लेने गई थी. तभी बाघ ने हमला बोल दिया. घटना के बाद अंधेरा होने पर महिला की खोजबीन की गई. तब तक बाघ महिला को बुरी तरह से नोच चुका था. बाघ के हमले की सूचना आग की तरह फैल गई. जिससे पूरे इलाके में खौफ का माहौल हो गया है.ग्रामीणों की सूचना पर अदनान रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवीन जोशी टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं. जो झर्त गांव में डेरा डाले हुए हैं. महिला के क्षत विक्षत शव को वनकर्मियों ने अपने कब्जे में लिया है. ग्रामीणों का कहना है कि बीते एक हफ्ते से धामधार क्षेत्र में बाघ की चहल कदमी देखी जा रही है. जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई थी, लेकिन मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया.