बागेश्वर: शिक्षा विभाग के तत्वावधान में न्याय पंचायत लोहारखेत का खेल महाकुंभ राइंका सौंग में शुरू हो गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य सत्यपाल सिंह ने किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ मैदान में उतरने की अपील की। कहा कि हार जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन अशुशासन जिंदगी भर काम आता है। इससे सीख मिलती है।