DevBhoomi Insider Desk • Sun, 10 Oct 2021 9:00 pm IST
जन-समस्या
नानकमत्ता मंडी गेट पर किसानों का प्रदर्शन
उधमसिंह नगर के नानकमत्ता मंडी समिति में राइस मिल स्वामी द्वारा धान खरीद की बोली न लगाने से नाराज किसानों ने मंडी गेट पर जमकर प्रदर्शन किया. नाराज किसानों ने राइस मिल स्वामियों पर धान खरीद में मानक से अधिक कटौती करने का आरोप लगाया है राज्य सरकार द्वारा एक अक्टूबर से पूरे प्रदेश में सरकारी समर्थन मूल्य पर धान की खरीद शुरू कर दी गई है. धान खरीद के लिए राज्य सरकार द्वारा राइस मिल स्वामियों को कच्चे आढ़ती का लाइसेंस दिया गया है. नानकमत्ता मंडी समिति में कच्चे आढ़तियों द्वारा धान खरीद की बोली न लगाए जाने से नाराज किसानों ने मंडी समिति के गेट पर जमकर प्रदर्शन किया