एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी अब वेब सीरीज में भी अपना हाथ आजमाने की तयारी में हैं। वह एक गैंगेस्टर ड्रामा ‘धारावी बैंक’ से अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। यह गैंगस्टर ड्रामा एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हो रही है।
इस वेब सीरीज धारावी बैंक की पहली झलक आ गयी है, जिसका टीजर रिलीज किया गया है। टीजर में सुनील शेट्टी दक्षिण
भारतीय डॉन के किरदार में नजर आ रहे हैं। टीजर शेयर करते
हुए एक्टर ने लिखा कि नए कामों की तलाश चलती रहनी चाहिए। इसलिए, मैं ओटीटी की
दुनिया में अपनी शुरुआत कर रहा हूं। दर्शकों के प्यार के लिए उनका शुक्रिया। बात दें कि वेब सीरीज 'धारावी बैंक’ के किरदारों को भी टीजर में इंट्रोड्यूस करवाया गया है।