देश में सक्रिय साइबर अपराध गिरोहों को खात्मा करने के लिए सीबीआई के ऑपरेशन चक्र के तहत छापेमारी और जांच शुरु की। अब तक 26 कथित साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस अभियान में राज्य पुलिस, इंटरपोल और अन्य देशों की एजेंसियां शामिल हैं। सीबीआई ने बताया कि, कर्नाटक पुलिस ने 16, दिल्ली पुलिस ने सात, पंजाब पुलिस ने दो और अंडमान और निकोबार पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया। इसमें केंद्रीय जांच एजेंसी ने राज्य पुलिस के साथ मिलकर इंटरपोल, एफबीआई, रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस और ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस की मुहैया कराई गई जानकारी के आधार पर देशभर में 115 स्थानों पर अभियान के तहत छापेमारी की।
सीबीआई ने इंटरनेट का उपयोग कर वित्तीय धोखाधड़ी में शामिल साइबर अपराधियों के खिलाफ 11 मामले दर्ज किए हैं। उन्होंने बताया कि, एजेंसी ने 87 स्थानों पर छापेमारी की, जबकि राज्य पुलिस ने 28 स्थानों पर छापेमारी की।
एजेंसी के एक बयान में कहा गया है कि ऑपरेशन का उद्देश्य भारत में इन अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराध गिरोहों के बुनियादी ढांचे को खत्म करना और इन अपराधियों को न्याय दिलाना है। अंतरराष्ट्रीय संगठित साइबर अपराध के खिलाफ भारत की लड़ाई ने एक बड़ा मील का पत्थर हासिल किया है।