हर बार की तरह इस बार भी एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपनी अजीबो गरीब ड्रेस के साथ कैमरे के सामने आईं और सारी की सारी लाइमलाइट बटोर ले गईं। एक्ट्रेस इस बार क्रिसमस लुक में कैमरे के सामने आई जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उर्फी ने रेड कलर के लेदर की ड्रेस को कई जगह से कट्स लगाकर पहना हुआ है।
वीडियो को शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने एक ऐसा कैप्शन में लिखा है जो हर किसी का ध्यान खींच रहा है। इस वीडियो को देखकर साफ लग रहा है कि उन्होंने इसे दुबई में शूट कराया है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी ने सुर्ख रेड रंग की ड्रेस पहनी हुई है, ये ड्रेस जंपसूट स्टाइल का है लेकिन उसमें एक तरफ के पैर के साइड का कपड़ा मिसिंग है, इसके साथ ही एक्ट्रेस की ड्रेस में गले के साइड पर बड़ा सा कट लगा हुआ है, इतना ही नहीं ब्रालाइन के नीचे भी कपड़ा गायब है। वीडियो के बैकग्राउंड में म्यूजिक बज रहा है। वहीं इसके साथ कैप्शन में लिखा है- 'आपका सेंटा यहां पर है...कोई भी विश मांगिए।'