Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 4 Jan 2022 10:00 pm IST


पटियाला मेडिकल कॉलेज में 60 डॉक्टर हुए कोविड पॉजिटिव


बढ़ते कोविड -19 मामलों के बीच, सरकारी राजिंद्र अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के 60 से अधिक डॉक्टरों और 30 एमबीबीएस छात्रों का कोविड के लिए पॉजिटिव टेस्ट आया है आर इनमें से अधिकतर रेजिडेंट डॉक्टर हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि डॉक्टरों के बीच संक्रमण के अचानक फैलने से स्वास्थ्य प्रणाली चरमरा गई है। जिला महामारी विज्ञानी डॉ सुमीत सिंह ने कहा, “बेशक, यह चिंता का विषय है। यदि डॉक्टर स्वयं कोविड पॉजिटिव हो जाते हैं, तो हमें मरीजों को संभालने में बहुत परेशानी होगी।” राजिंद्र अस्पताल के अलावा, डॉक्टरों सहित पटियाला स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का भी पॉजिटिव टेस्ट आया है।पिछले छह महीनों में सबसे अधिक एकल-दिवस स्पाइक में, पटियाला ने सोमवार को 143 सकारात्मक मामले दर्ज किए। 143 मामलों में से, अकेले पटियाला शहर में 131 मामले दर्ज किए गए। पांच दिनों के भीतर 486 मामलों के साथ, जिले में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 491 हो गई है।