Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 30 Sep 2022 3:45 pm IST


हरिद्वार पंचायत चुनाव में AIMIM की एंट्री, दो समर्थित प्रत्याशियों ने जिला पंचायत चुनाव जीता


मुस्लिम नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) ने भी उत्तराखंड में पैर पसारने शुरू (AIMIM entry in Haridwar panchayat elections) कर दिए हैं. हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव में AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) ने उत्तराखंड AIMIM के अध्यक्ष नय्यर काजमी के नेतृत्व में अपना खाता खोल दिया है. 

AIMIM समर्थित प्रत्याशियों ने जिला पंचायत चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल की. हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव में AIMIM की ये एंट्री सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रही है.बता दें कि हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव में उत्तराखंड AIMIM समर्थित दो प्रत्याशियों ने भारी मतों से बाजी मारी है. हरिद्वार के भगवानपुर चंदनपुर वार्ड नंबर 30 से कमलेश केयर ऑफ मुंतजिर ने 4700 वोटों से अपनी प्रतिद्वंदी को हराया है. वहीं, दूसरी ओर बोडड़ाहेडी पीटपुर वार्ड नंबर 7 से सरिता केयर ऑफ शाहबाज राणा ने 2000 वोटों से जीत हासिल की है. बता दें ये दोनों ही सीट रिजर्व थीं.