Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 19 Aug 2021 12:18 pm IST


लोंगो में बढ़ी लापरवाही, कोविड नियम तार-तार


 कोविड की तीसरी लहर आने की  संभावना जताई जा रही है। पहली और दूसरी लहर के बावजूद जनता के बीच सजगता नजर नहीं आ रही है। न सुरक्षित दूरी का पालन हो रहा है और न ही लोग मास्क पहन रहे हैं। मास्क तो बस चालान से बचने के लिए ही पहना जा रहा है। जिला मुख्यालय के साथ ही जिले के किसी भी इलाके में कोविड नियमों का पालन नहीं हो रहा है। बाजारों में भीड़भाड़ लगातार बढ़ रही है,मास्क न पहनना लोगों की फितरत बन गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में तो लोगों को मुंह में मास्क दिखता ही नहीं। नगरीय क्षेत्रों में लोग मास्क तो पहन रहे हैं लेकिन सुरक्षित दूरी का पालन कहीं नहीं हो रहा। राजनीतिक आयोजनों से लेकर मंदिरों, समारोहों में कोविड नियम तार-तार हो रहे हैं।