चंपावत-चंपावत के च्यूराखर्क क्षेत्र में सड़क निर्माण के नाम पर बांज, काफल सहित कई पेड़ काटे जाने का मामला उजागर हुआ है। ये पेड़ कब काटे गए हैं और कितने पेड़ काटे गए हैं, अभी यह पता नहीं चल सका है। अलबत्ता मामले के सामने आने से हड़कंप मचा है। बुधवार को वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना किया है।