गुरूवार रात को रामलीला मंचन का शुभारंभ यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने किया। इस मौके पर विधायक केदार रावत ने अपने संबोधन में दर्शकों से कहा कि रामलीला को मनोरंजन में न लेकर भगवान राम के जीवन से सीख लेकर उनके आदर्शों पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक समय था जब हम अपने ही अंग जम्मू कश्मीर में तिरंगा भी नहीं फहरा सकते थे, मगर आज 370,35ए को खत्म कर हमारा तिरंगा,संविधान वहां लागू हो चुका है। राम मंदिर की अवधारणा पूर्ण हो चुकी है। आल वेदर के साथ ही विकास के पथ को आगे बढ़ाते हुए देश के प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी की विकासपरक सोच के नतीजन पहाड़ में भी रेल पहुंचाने का कदम अग्रसर हो चुका है। उन्होंने गंगोत्री व यमुनोत्री तक भी रेल मार्ग के लिये हरी झंडी मिल जाने को लेकर कहा कि इससे पहाड़ में आने वाले समय मे यहाँ के संसाधनों से ही उद्योग लगाने में कामयाब हो सकेंगे। उन्होंने श्री आदर्श रामलीला समिति को गढ़वाली बोली में रामलीला का मंचन कराये जाने पर बधाई दी और कालाकारों की प्रशंसा की।