बागेश्वर: वैसे तो जिले के अधिकतर जंगल जल रहे हैं, लेकिन रविवार की रात प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय के पीछे का जंगल भी आग की चपेट में आ गया। आग ने पूरे जंगल को घेर लिया। लोगों ने शोसल मीडिया तथा अन्य माध्यम से वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद वन कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। उधर दूसरी ओर उत्तराखंड के बाकी इलाकों में भी आग का तांडव जारी है। प्रदेश के धधकते जंगल चिंता का विषय बन गए हैं।