DevBhoomi Insider Desk • Tue, 10 Aug 2021 7:38 am IST
उत्तराखंड : स्कूल खोलने के फैसले को लेकर सरकार में दिखा आत्मविश्वास
देहरादून। बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों की सहमति, हाडब्रिड माडल पर स्कूलों का संचालन, शिक्षकों का टीकाकरण और कोविड-19 प्रोटोकाल का सख्ती से पालन जैसे कदमों से सरकार को उम्मीद है कि 16 अगस्त से छठी से आठवीं कक्षाओं का संचालन प्रारंभ किया जा सकेगा। स्कूलों को खोलने को लेकर की गई तैयारी के साथ सरकार हाईकोर्ट में शपथपत्र देने जा रही है। 18 अगस्त को होने वाली सुनवाई में सरकार यह उम्मीद कर रही है कि फैसला उसके पक्ष में सुनाया जा सकता है। इसलिए नजरें हाईकोर्ट के फैसले पर टिकी हैं।