Read in App


• Sun, 28 Feb 2021 8:08 am IST


तीर्थ यात्रियों के लिए वेबसाइट जारी


उत्तराखंड सरकार ने तीर्थ नगरी हरिद्वार में जल्द शुरू होने वाले कुंभ मेले में आने वाले तीर्थ यात्रियों के पंजीकरण की वेबसाइट जारी कर दी है। इस संबंध में मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने एसओपी (मानक परिचालन प्रक्रिया) जारी कर दी है। मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को इस वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण अनिवार्य तौर पर कराना होगा। पंजीकरण के बाद उन्हें जो ई-पास या ई-परमिट मिलेगा, उसी से लोग हरिद्वार की सीमा में प्रवेश कर सकेंगे।