Read in App


• Tue, 6 Aug 2024 11:18 am IST


रामनगर के मोहान क्षेत्र में बाघ की चहलकदमी, लोग खौफजदा


नैनीताल जिले के रामनगर वनप्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले मोहान क्षेत्र में आबादी के पास लगातार एक बाघ दिखाई दे रहे है. जिसे घायल बताया जा रहा है. बाघ का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसके बाद लोग खौफजदा हैं और लोगों का अकेले घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है. डीएफओ दिगंत नायक ने बताया कि एक बाघ का विडियो सामने आया है.कैमरा ट्रैप में बाघ घायल पाया जाता है तो अधिकारियों के निर्देश पर ट्रेंकुलाइज करने की कार्रवाई की जाएगी.

कॉर्बेट नेशनल पार्क से लगते रामनगर वन प्रभाग के मोहान क्षेत्र में एक घायल बाघ का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे किसी राहगीर द्वारा बनाया गया है. जिसमें बाघ के शरीर पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं. बाघ लगातार आबादी के पास ग्रामीण क्षेत्र मोहान और चुकुम क्षेत्र में दिखाई दे रहा है. बाघ के लगातार आबादी क्षेत्र में दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है. वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगंत नायक ने बताया कि एक बाघ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो मोहान क्षेत्र का है.