हरिद्वार : हरिद्वार कुम्भ से एक बड़ी खबर सामने आयी है। कुम्भ मेला २०२१ के लिए केंद्र से 40 कंपनी पैरा मिलेट्री फोर्स मिली है। SSB और CISF की 7- 7 कम्पनी, ITBP की 6, BSF और CRPF की 10- 10 कंपनी तैनात होंगी। एनएसजी, स्नाइपर्स, बीडीएस की टीमों की तैनाती की भी केंद्रीय गृह विभाग ने मंजूरी दे दी है। १ जनवरी से विभिन्न चरणों में इनकी तैनाती शुरू हो जाएगी।