हड़ताल के 10 दिन बीतने के बाद भी सरकार की ओर से कोई पहल नहीं होने से नाराज सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने सोमवार को जिला मुख्यालय में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। पूर्ति कार्यालय में एकत्रित सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने धरना दिया। धरना स्थल पर विक्रेताओं ने कहा कि लाभांश बढ़ाने, मानदेय दिए जाने, लंबित भाड़े का भुगतान करने, दुर्गम क्षेत्रों काम कर रहे सस्ता गल्ला विक्रेताओं को बीमा सुविधा दिए जाने की मांग को लेकर पिछले 10 दिनों से हड़ताल पर हैं। राशन वितरण ठप है, लेकिन सरकार ने अब तक विक्रेताओं की मांगों को अनसुना कर रखा है। वक्ताओं ने कहा कि गल्ला विक्रेता अपनी मांगों को लेकर चुप नहीं बैठेंगे। जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती राशन वितरण का कार्य शुरू नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में मनोज पांडेय, मनोज कापड़ी, हेमंत टोलिया, कैलाश चंद्र जोशी, ललित सिंह महर, कमल टम्टा, विजय कापड़ी, कैलाश पुनेड़ा आदि शामिल थे।