Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 12 Jun 2023 11:11 am IST


देहरादून से उत्तरकाशी जा रही कार कंडीसौड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त, तीन महिलाएं और बच्चा घायल


देहरादून से उत्तरकाशी जा रही एक कार ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे-94 पर कंडीसौड़ के पास सुनारगांव में सड़क पर पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में कार सवार तीन महिला व एक बच्चा घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना छाम पुलिस ने घायलों को 108 की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छाम पहुंचाया. जहां घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

प्रभारी थाना निरीक्षक छाम प्रदीप पंत ने बताया कि कार सवार लोग देहरादून से उत्तरकाशी जा रहे थे. जिनकी कार सुनारगांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छाम में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थित को देखते हुए घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है.