पौड़ी: भारतीय जनता पार्टी की पौड़ी जिला कार्यसमिति की बैठक सोमवार दोपहर में शुरू हो गई है। बैठक में शामिल होने शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत भी पौड़ी पहुंचे।जिला मुख्यालय पौड़ी स्थित ऑडिटोरियम में सोमवार दोपहर में जिला कार्यसमिति की बैठक का विधिवत शुभारंभ किया गया। बैठक में सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने, उनके प्रचार-प्रसार और उपलब्धियों के साथ ही लोक सभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की जा रही है। साथ ही विधानसभा चुनाव में जो बूथ कमजोर रहे हैं, उनको चिन्हित कर उन्हें मजबूत करने की रणनीति भी बैठक में बनाई जा रही है। जिला कार्यसमिति की बैठक के उद्धाटन सत्र में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत , जिला अध्यक्ष संपत सिंह, विधायक दिलीप रावत आदि बतौर अतिथि मौजूद रहे।