Read in App


• Sat, 23 Dec 2023 3:24 pm IST


गौतम सिंह और बीरेंद्र सिंह की शहादत के बाद उनके परिजनों को बुलाया गया राजौरी


पुंछ राजौरी में आतंकी हमले में उत्तराखंड के दो लाल गौतम सिंह और बीरेंद्र सिंह शहीद हुए हैं. गौतम सिंह कोटद्वार और बीरेंद्र सिंह चमोली नारायणगड़ के रहने वाले हैं. दोनों जवानों की शहादत के बाद उनके परिजनों को राजौरी बुलाया गया है. शहीदों के परिजनों को सेना के हेलीकॉप्टटर के जरिये राजौरी ले जाया जाएगा. जहां से परिजन शहीदों के पार्थिव शरीर के साथ वापस लौटेंगे. सेना के जरिये ही शहीदों के पार्थिव शरीरों को उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा.

चमोली एसपी रेखा यादव की मानें तो सेना ने शहीदों के परिजनों को राजौरी बुलाया है. सेना के साथ परिवार के लोग शहीदों का पार्थिव शरीर लेकर वापस आएंगे. शहीदों के परिजनों को ले जाने के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सेना का हेलीकॉप्टर उड़ान भरेगा. जिसके बाद बाद परिजनों को राजौरी पहुंचाया जाएगा.शहीद गौतम के बड़े भाई राहुल ने बताया सेना मुख्यालय से दूरभाष से उन्हें जानकारी दी गई कि पार्थिव शरीर लेने के लिए परिजनों को जम्मू कश्मीर राजौरी आना होगा.