Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 19 Sep 2024 4:28 pm IST


एसएसबी को मिले 86 नए उप निरिक्षक


श्रीनगर: 48 हफ्तों की कठिन प्रशिक्षण के बाद आज एसएसबी को 86 नए उप निरिक्षक मिल गए हैं. ये उप निरिक्षक एसएसबी सीटीसी श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित पासिंग आउट परेड (POP) में देश सेवा की शपथ के बाद अपनी सेवा की शुरुआत कर रहे हैं. इनमें सबसे अधिक जवान उत्तर प्रदेश से 20, बिहार से 4, हरियाणा से 13, राजस्थान से 18, हिमाचल प्रदेश से 1,जम्मू और कश्मीर से 1, झारखंड से 1,उतराखंड से 6 , पश्चिम बंगाल 1,तेलगाना से 2 मणिपुर से 7, दिल्ली से 5, सैन्य अधिकारी शामिल हैं. अब एसएसबी के ये नये सब इंस्पेक्टर नेपाल-भूटान सीमा के साथ नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात होकर देश की रक्षा करेंगे. इस दौरान एसएसबी के आईजी आरके बुमला भी शामिल रहे. उन्होंने नए अधिकारियों को बैच लगाकर परेड की सलामी ली.