लोनिवि की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को राज्य में 167 सड़कें बंद थी। लेकिन सोमवार को बारिश की वजह से 195 और सड़कें भी बंद हो गई। जिससे कुल बंद सड़कों की संख्या 362 हो गई। हालांकि देर सांय तक 24 सड़कों को खोल दिया गया जिसके बाद अब 338 सड़कें बंद चल रही हैं।
लोनिवि के एचओडी डीके यादव ने बताया कि बंद सड़कों को खोलने के प्रयास चल रहे हैं। बारिश की वजह से सड़क खोलने के काम में मुश्किलें हो रही है। बताया कि टीमों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि बंद सड़कों को जल्द से जल्द खोल दिया जाए।