पिथौरागढ़। थाना कनालीछीना पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से पेड़ काटने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से दो वुड कटर भी बरामद किए हैं। एसडीएम डीडीहाट ने वन विभाग और थाना कनालीछीना को ख्वांतड़ी मार्ग पर कुछ लोगों के पेड़ काटने की सूचना दी। सूचना पर थानाध्यक्ष कनालीछीना दिनेश चंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दो लोग वुड कटर (लकड़ी काटने की मशीन) से उतीस के पेड़ काटते मिले।
पुलिस ने अवैध रूप से पेड़ काटने पर पंकज कुमार और दीपक सिंह को वन अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया। उनके पास से बरामद दो वुड कटर भी जब्त कर ली गई।