रुद्रप्रयाग: अटल आदर्श इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग के 16 छात्रों को जूनियर ट्रैफिक फोर्स में शामिल किया गया है। इन छात्रों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देते हुए यातायात संचालन का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के निर्देश पर अटल आदर्श इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई। सीओ प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने जूनियर ट्रैफिक फोर्स में शामिल विद्यालय के 16 छात्रों को टी शर्ट, टोपी और यातायात नियम व संचालन के बारे में पुस्तक भेंट की। उन्होंने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को बेहतर यातायात व्यवस्था के बारे में बताया, जिससे दुर्घटना से बचा जा सके। महिला सुरक्षा हेल्पलाइन प्रभारी ज्योति कंडारी ने बाल व महिला अपराध के कारण व बचाव के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर उपनिरीक्षक राजपाल नेगी व महिला आरक्षी इंद्रा ने भी छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी।