चिलियानौला नगर पालिका में सफाई व्यवस्था की मजबूती की दिशा में पालिका प्रशासन ने एक और कदम बढ़ाया है। पालिका में रहने वाले नागरिकों और व्यापारियों को पालिका की तरफ से डस्टबिन वितरित करने का अभियान शुरू किया गया है। लोगों को घर-घर जाकर डस्टबिन बांटने के साथ सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है।नई अस्तित्व में आई चिलियानौला नगर पालिका में सफाई व्यवस्था बड़ी चुनौती है। हालांकि पालिका प्रशासन की तरफ से सफाई व्यवस्था मजबूत करने के इंतजाम शुरू किए हैं। अब सफाई व्यवस्था को और अधिक मजबूत करते हुए पालिका प्रशासन ने घर-घर डस्टबिन वितरण शुरू किया है। अधिशासी अधिकारी जगदीश चंद्र ने बताया कि अब तक तीन वार्डों में 250 डस्टबिन बांटे जा चुके हैं। उन्होंने नागरिकों से डस्टबिन का सदुपयोग करते हुए 30 रुपये शुल्क भुगतान में सफाई में सहयोग करने की अपील की है।