Read in App


• Thu, 8 Jul 2021 9:39 am IST


40 किमी अतिरिक्त सफर करना बना मजबूरी


टिहरी बांध झील का जलस्तर बढ़ने पर क्षेत्र के लोगों ने पहले की तरह कंडीसौड़ से बैल्डोगी बोट सेवा शुरू करने की मांग की है। ग्रामीणों ने डीएम व पुनर्वास निदेशक को भेजे ज्ञापन में बताया कि झील बनने से छाम-बैल्डोगी झूला पुल डूबने पर पुनर्वास निदेशालय वर्ष 2007 से बोट संचालित कर रहा था, लेकिन अब बंद कर दी है। जिससे लोगों को 40 किमी लंबा सफर तय करना पड़ रहा है।