टिहरी बांध झील का जलस्तर बढ़ने पर क्षेत्र के लोगों ने पहले की तरह कंडीसौड़ से बैल्डोगी बोट सेवा शुरू करने की मांग की है। ग्रामीणों ने डीएम व पुनर्वास निदेशक को भेजे ज्ञापन में बताया कि झील बनने से छाम-बैल्डोगी झूला पुल डूबने पर पुनर्वास निदेशालय वर्ष 2007 से बोट संचालित कर रहा था, लेकिन अब बंद कर दी है। जिससे लोगों को 40 किमी लंबा सफर तय करना पड़ रहा है।