Read in App


• Wed, 6 Mar 2024 3:37 pm IST


7 मार्च को देहरादून में होगा 'सशक्त नारी समृद्ध नारी' उत्सव, सीएम धामी भी करेंगे शिरकत


'सशक्त नारी समृद्ध नारी' उत्सव में कालसी ब्लॉक की करीब 1200 समूह से जुड़ी महिलाएं 7 मार्च को देहरादून में करेंगी. 'सशक्त नारी समृद्ध नारी' उत्सव की तैयारियों को लेकर विकासखंड कालसी के खंड विकास अधिकारी जगत सिंह ने बैठक कर सेक्टर प्रभारी व बस प्रभारी नियुक्त करते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा कालसी ब्लॉक के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्वयं सहायता समूह गठित हैं. स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं द्वारा गांव में विभिन्न प्रकार की समूह की गतिविधियां करते हुए अपनी आजीविका चला रही हैं. बुधवार को विकासखंड कालसी के खंड विकास अधिकारी जगत सिंह ने देहरादून में 7 मार्च को बन्नू रेस क्रॉस ग्राउंड में 'सशक्त नारी समृद्ध नारी' उत्सव को लेकर समूहों से जुड़ी महिलाओं के साथ बैठक की. 7 मार्च को होने वाले इस उत्सव में 1200 से अधिक समूह की महिलाओं को प्रतिभा करना है. जिसकी तैयारियां करते हुए समूह की महिलाओं में से कई ग्राम पंचायत से सेक्टर प्रभारी, बस प्रभारी बनाए गए हैं. समूह की महिलाओं को उत्सव में प्रतिभाग करने के लिए छोटे-बड़े वाहनों की व्यवस्था की गई है.