Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 31 Jul 2021 10:05 pm IST


कांग्रेस का वृक्षारोपण कार्यक्रम


पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत के नेतृत्व में एकता पार्क, सीमाद्वार में कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने हरेला पर्व के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया ।
श्री हरीश रावत ने इस अवसर पर सभी देश प्रदेश वासियों को बधाई दी एवम पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्ष लगाने की, उनकी देखभाल करने की अपील की ।
इस कार्यक्रम के आयोजक श्री विरेन्द्र पोखरियाल,अध्यक्ष सहकारी बाजार समिति एवम राज्य आंदोलनकारी, ने भी सभी को हरेला पर्व की बधाई दी । उन्होंने कहा कि वृक्ष हमें प्राणवायु प्रदान करते हैं इसलिए वृक्षारोपण हम सब की जिम्मेदारी है । आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वायु और स्वच्छ वातावरण प्रदान करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है । हमें धर्म, जाति, पार्टी आदि से ऊपर उठकर समाज के कल्याण के लिए वृक्ष लगाने चाहिएं ।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डीएवी कॉलेज महिपाल शाह, विजय प्रताप मल्ल, अजीत रावत सहित हरदेव भट्ट, विकास शर्मा, ओम प्रकाश सती, हरदीप सिंह लक्की सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे ।