हरिद्वार में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे आनंद रावत ने अजय कोठियाल पर जमकर निशाना साधा। आनंद रावत ने कहा कि आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि अजय कोठियाल ने अपनी संस्था यूथ फाउंडेशन के जरिए 10 हजार युवाओं को रोजगार दिया है। लेकिन सच्चाई ये है कि प्रदेश के एक हजार युवाओं को भी रोजगार नहीं मिल पाया है। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में शायद कांग्रेस को बीजेपी से कम और आम आदमी पार्टी से ज्यादा खतरा लग रहा है,क्योंकि जब से आप ने कर्नल अजय कोठियाल को सीएम फेस बनाया है। कांग्रेस उन पर ज्यादा हमलावार दिख रही है।